महाराजगंज, दिसम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर क्षेत्र क्षेत्र में राज्य वित्त से कराए गए हाई मास्क लाइट व स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्यों में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ महेन्द्र कुमार सिंह ने जांच का आदेश दिया है। जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गई है, जिसे एक सप्ताह के भीतर संयुक्त जांच आख्या प्रस्तुत करनी होगी। सीडीओ के आदेश के अनुसार सदर क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान शासनादेश के विपरीत निविदा प्रक्रिया अपनाकर हाई मास्क लाइट लगाने का काम कराया गया। इस कार्य में खुटहां बाजार की एक फर्म को 2 लाख 29 हजार 93 रुपये का भुगतान किया गया। सदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनरा में स्ट्रीट लाइट निर्माण के नाम पर 4 लाख 48 हजार 827 रुपये का भुगतान भी वित्तीय नियमों के विपरीत किए जाने का आरोप है।...