बिहारशरीफ, जनवरी 22 -- अनियमितता की शिकायत के बाद हरकत में आया नगर प्रशासन, तोड़ी सीढ़ी ढलाई हिलसा में सम्राट अशोक भवन निर्माण में गड़बड़ी से लोगों में आक्रोश बिना बोर्ड और बिना गुणवत्ता भवन निर्माण का आरोप लगा लोगों ने की थी लोक शिकायत परिवाद दायर फोटो : 22हिलसा02 : हिलसा में सम्राट अशोक भवन निर्माण में अनियमितता उजागर के बाद सीढ़ी की ढलाई तोड़ते मजदूर। हिलसा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के वार्ड संख्या पांच में करोड़ो की लागत से बन रहे सम्राट अशोक भवन निर्माण में भ्रष्टाचार के साथ मानकों की अनदेखी की जा रही है। ई-टेंडर के जरिए करोड़ों की लागत से इस निर्माण कार्य में न तो सूचना बोर्ड लगाया गया और न ही गुणवत्ता मानकों का पालन किया जा रहा है। इस गंभीर मामले को लेकर नगर परिषद हिलसा निवासी प्रवीण कुमार ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प...