पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत। उपाधि महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों का घेराव कर जोरदार विरोध जताया। अभाविप पदाधिकारियों के उग्र तेवर देखकर महाविद्यालय परिसर में पुलिस ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उपाधि महाविद्यालय में हो रही अनियमितताओ के कारण शिक्षकों का घेराव किया। अभाविप कार्यकर्ताओं को छात्रों ने अवगत कराया कि उपाधि महाविद्यालय में क्लासेज समय से नहीं लगती है और न ही समय से शिक्षक आते हैं। शिक्षक शिक्षण कार्य से दूर कमरे में बैठे रहते हैं। दूरदराज गांवों से आए छात्र-छात्राओं के फार्म तक समय पर जमा नहीं हो पाते हैं। रोज नई तारीख दे दी जाती है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने कालेज जाकर समस्याओं के निस्तारण करने के लिए शि...