रामपुर, जनवरी 25 -- कार्ड धारकों से अभद्र व्यवहार करने और राशन की कालाबाजारी समेत अन्य अनियमितताओं की शिकायत पर जांच करने पहुंची पूर्तिावभाग की टीम का डिपो होल्डर ने सहयोग नहीं किया। खाद्यान्न रजिस्टर भी दिखाने से मना कर दिया। निरिक्षण के दौरान खामियां मिलने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी ने राशन की दुकान को निलंबित कर दिया है। साथ ही जमानत की राशि भी शासन के राजस्व में जमा करने के निर्देश दिए हैं। मामला मोहल्ला घेरपीपल वाला स्थित राशन की दुकान का है। यह दुकान दिनेश अरोड़ा के नाम पर हैं। क्षेत्रीय लोगों दृारा शिकायत करते हुए बताया गया था कि दिनेश अरोड़ा मानक के अनुसार राशन का वितरण नहीं कर रहे हैं। साथ ही कार्ड धारकों के साथ भी उनका व्यवहार सही नहीं हैं। शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया था। अधिकारी जब...