हापुड़, जनवरी 13 -- ब्रजघाट। क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर के निकट टोल प्लाजा के पास गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक बाल बाल बच गया। इस दौरान वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। क्षेत्र के गांव अठसैनी निवासी राजू मंगलवार की सुबह को ट्रैक्टर ट्राली में गन्ने लेकर गंगा पार स्थित चीनी मिल के क्रय केंद्र पर जा रहा था। जैसे ही वह क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर के निकट पहुंचा तो एक ई रिक्शा को बचाने के चक्कर में वह नियंत्रण खो बैठा और उसकी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हालांकि इस दौरान उसने कूद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान हाईवे पर गन्ने बिखरने से वहां से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...