प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 10 -- रखहा। सुल्तानपुर के चांदा थाना क्षेत्र के मधुपुर निवासी रिषभ अपनी मौसेरी बहन रजनी सिंह के साथ दो दिन पूर्व गांगपाटी आए थे। वह मंगलवार सुबह रजनी को बस पर बैठाने पिपरी मोड़ जा रहा था। रास्ते में सरायगनई चौराहे पर स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे घरवाले दोनों को सीएचसी बेलखरनाथ धाम ले गए, जहां ऋषभ की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रजनी इलाज के बाद घर चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...