संभल, जून 12 -- बहजोई थाना क्षेत्र के गांव चाटन निवासी मनोज कुमार बुधवार को रिश्तेदार रोहतास व रमन निवासी जहानपुर थाना रजपुरा के साथ बंदरई कमालगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वह धनारी भिरावटी मार्ग पर धनारी रेलवे फाटक से पहले मोड़ पर पहुंचे तो अचानक बाइक अनियंत्रित होकर खंदक में गिर गई। बाइक सवारों को खंदक में गिरा देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में लोगों ने घायलों को खंदक से निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहजोई भेज दिया। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...