पाकुड़, जनवरी 15 -- पाकुड़िया। पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पाकुड़िया से गनपुरा पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क खक्सा गांव के पास बुधवार को मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलटने से चालक समेत पत्नी एवं बच्चा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक राजेश हेंब्रम उम्र लगभग 25 वर्ष, पत्नी रोहिणी हांसदा उम्र लगभग 23 वर्ष व पुत्र सोयेम हेंब्रम उम्र लगभग 4 वर्ष तीनों धोवाडांगा गांव, थाना शिकारीपाड़ा, जिला दुमका क्षेत्र का रहनेवाला है। जो अपने घर धोवाडांगा से सिदपुर गर्म जल कुंड मेला देखने मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी बीच थाना क्षेत्र के खक्सा गांव के पास मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरे होने की सूचना ग्रामीणों ने पाकुड़िया थाना को दी। सूचना मिलते ही पाकुड़िया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घा...