बहराइच, जनवरी 15 -- बहराइच संवाददाता। बुधवार देर रात्रि को देहात कोतवाली के सिलौटा बाईपास पर एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसमें एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलने टिकोरा मोड़ चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार पुलिसकर्मियों साथ मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी ने बताया कि सिलौटा बाईपास पर एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसमें देहात कोतवाली के घसियारीपुरा उत्कर्ष विश्वकर्मा पुत्र अश्विनी विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...