गढ़वा, दिसम्बर 29 -- गढ़वा। गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर डंडा थाना क्षेत्र के भिखही मोड़ के समीप मोटरसाइकिल से गिरकर रविंद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। रविंद्र गढ़वा स्थित अपने ससुराल गया था। रविवार देर शाम को घर लौटने के क्रम में भिखही मोड़ के समीप एक नीलगाय अचानक उसके सामने आ गई। उसे बचाने में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...