हापुड़, अक्टूबर 31 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की मुदाफरा चौकी के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पोल से टकरा गई। इस दौरान कार चालक व कार सवार तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराने के बाद सभी अपने गंतव्य की ओर लौट गए। जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हबिसपुर बिगास निवासी संजीव अपनी पत्नी रविता व पांच बच्चों के साथ शुक्रवार की सुबह जनपद मेरठ के किला परीक्षितगढ़ अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। कार चालक बाबूगढ़ छावनी निवासी बिजेंद्र कार को चला रहा था। जैसे ही वह मुदाफरा चौकी के पास पहुंचा तो उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पोल से टकरा गई। इस दौरान कार चालक बिजेंद्र, संजीव व उनकी पत्नी रविता व पुत्री घायल हो गए। हादसा देख आसपास के लोग काफी संख्या में यहां एकत्र हो गए। हादसे की सूचना पर मुदाफरा चौकी प...