सोनभद्र, दिसम्बर 21 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी के समीप रविवार की सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में सवार एक यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। बस छत्तीसगढ़ से वाराणसी की ओर जा रही थी। छत्तीसगढ़ से एक निजी बस सवारी लेकर वाराणसी के लिए जा रही थी। रविवार की सुबह बस जैसे ही राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं बस में सवार लोगों को बाहर निकालना शुरु कर दिया। बस में सवार एक यात्री घायल हो गए। वहीं अन्य यात्री बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिं...