हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस। मुरसान क्षेत्र के जयपुर बरेली हाईवे पर जवार टोल के निकट अनियंत्रित होकर कार पलट गई। जिससे उसमें सवार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को हाईवे की एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाली सदर इलाके के चावड़ गेट निवासी संजय गुप्ता की पत्नी रीना गुप्ता, कनक पुत्री दीपक, लवी पुत्र पंकज गुप्ता परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार में सवार हो मथुरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही इनकी कार जयपुर-बरेली हाइवे पर जवार टोल के निकट पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मौके पर चीखपुकार मच गई। हादसे में कार सवार लोग घायल हो गए। यहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर हाइवे की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर घायलों के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। ...