बदायूं, अगस्त 21 -- अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से किसान की नीचे दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा र जांच शुरू कर दी है। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सिविल लाइंस कोतवाली के शिकरापुरा गांव के पास हुआ है। यहां कुंवरगांव थाना क्षेत्र के मोंगर के रहने वाले किसान महेश चंद्र 55 वर्ष पुत्र केदार सिंह अपने ट्रैक्टर को सही कराने के लिये अकेले ही बदायूं आ रहे थे। किसी दौरान शिकरापुर के पास नलकूप के गड्ढे अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे काफी देर तक महेश चंद्र दबे रहे किसी ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने हाइड्रा की मदद से ट्रैक्टर हटवाया और किस को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर सिविल लाइंस कोतव...