गाजीपुर, जून 11 -- गाजीपुर। शहर कोतवाली के सेमरा चक फैज गांव के पास बालू लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे दबकर खलासी की मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अमिलाई बाजार निवासी चालक सुरेश यादव और खलासी 22 वर्षीय सुदीप यादव ट्रेलर से बालू लेकर आजमगढ़ के लिए निकले थे। सेमरा चक फैज गांव के पास बुधवार की सुबह करीब पांच बजे सड़क के बीच आये जानवर को बचाने के चक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित होकर वाराणसी-गोरखपुर फोनलेन के किनारे पलट गई। इसमें दबकर खलासी सुदीप यादव की मौके पर ही मौत हो गई। चालक सुरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अ...