बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-34 स्थित बिलसूरी फ्लाईओवर पर ट्रक अनियंत्रित होने से पलट गया। हादसे में चालक, उसमें बैठी एक सवारी बाल- बाल बच गए।चालक आशीष ने बताया कि वह ट्रक में पेपर प्लेट लेकर दिल्ली से मैनपुरी जा रहे थे। उनके साथ एक सवारी भी थी। रात करीब 11 बजे बिलसूरी फ्लाईओवर पर अनियंत्रित होने के कारण ट्रक पलट गया। हादसे में वह व सवारी बाल- बाल बच गए। ट्रक के पलटने से यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने ट्रक को हटवाकर यातायात को सुचारू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...