बलिया, जनवरी 20 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अनियंत्रित ई-रिक्शा के पलटने के चलते उसके नीचे दबकर सोमवार को एक युवक की मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगरा थाना क्षेत्र के नरही निवासी 19 वर्षीय सत्यम खरवार अपने चाची के मयका सीसोटार जाने के लिए घर से निकला था। किसी साधन से कस्बा में पहुंचने के बाद वह ई-रिक्शा में सवार होकर सीसोटारा जा रहा था। बताया जाता है कि सीसोटार गांव के अंदर से गुजरते समय तेज रफ्तार ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर एक दीवार से टकरा गया। हादसे में सत्यम का सिर फट गया और वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे उसी ई-रिक्शा पर बैठाकर सीएचसी पर भेज दिया। बताया जाता है रास्ते में तेज गति होने के चलते ई-रिक्शा दोबारा अनियंत्रित...