अमरोहा, दिसम्बर 28 -- हसनपुर, संवाददाता । गजरौला मार्ग पर बड़ा हादसा टल गया। कोतवाली क्षेत्र की मनौटा चौकी के निकट तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे नाले में पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर बाद कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपलौती कला निवासी साहिब पुत्र इंतेखाब अपनी ममेरी बहन उजमा पुत्री सोहराब के संग कार द्वारा गजरौला से नगर आ रहा था। जैसे ही उनकी कार मनौटा चौकी के नजदीक पहुंची कि अचानक कार अनियंत्रित हो गई। कार सड़क से सीधे नाले में जा गिरी। कार पलटते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से नाले में पलटी कार का दरवाजा खोलकर उसमें फंसे घायल महिला और कार चालक ...