लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- कस्ता भीखमपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर बाइक गिरने से नीमगांव थाना क्षेत्र के अमेठी निवासी आशीष और दीपक गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची भीखमपुर चौकी पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी मितौली भेजा है। मितौली थाना क्षेत्र के गांव रजुवापुर के पास कस्ता भीखमपुर मार्ग पर आशीष पुत्र रामेश्वर और दीपक पुत्र प्रकाश आ रहे थे। अचानक बाइक के अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। बाइक गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची भीखमपुर चौकी पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को सीएचसी मितौली भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...