विकासनगर, अक्टूबर 23 -- विकासनगर से कोरबा जा रही एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार सवार दो युवक घायल हो गए। एक को गंभीर चोट आने के कारण हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। जबकि, दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई है। चौकी प्रभारी साहिया नीरज कठैत ने बताया कि गुरुवार देर शाम सतपाल सिंह ने सूचना दी कि साहिया से एक किमी आगे मैगी प्वाइंट के पास कार सड़क से नीचे गिर गई है। सूचना पर तत्काल चौकी पुलिस वहां पहुंची और खाई से घायलों को निकाला। घायलों की पहचान अनुज पुत्र राजू निवासी ग्राम कोरबा और निखिल जोशी पुत्र दौलत सिंह निवासी ग्राम अस्टाड के रूप में हुई। अनुज ने बताया कि वह कार से विकासनगर से कोरबा जा रहे थे। मैगी प्वाइंट के पास कार अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। चौकी इंचार्ज ने बताया कि दो...