कौशाम्बी, जनवरी 14 -- मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवर कोतारी गांव के समीप बुधवार सुबह तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में उस पर सवार पांच लोग जख्मी हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। करारी से एक ऑटो बुधवार सुबह सवारियां भरकर मंझनपुर जा रहा था। दीवर कोतारी के समीप तेज रफ्तार में होने के कारण उसका चालक नियंत्रण खो बैठा और ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जाकर टकरा गया। हादसे में उस पर सवार करारी निवासी राम दयाल, मनमोहन, अषाढ़ा निवासी जगन्नाथ, समदा निवासी प्रवीण व सेलरहा निवासी वासुदेव घायल हो गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने आननफानन एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों का कहना है कि सभी को गंभीर चोट लगी है। वहीं,...