अमरोहा, जनवरी 14 -- जोया। मुरादाबाद से जोया आते समय डिडौली कस्बे में हाईवे पर जंगली जानवर को बचाने के प्रयास में सोमवार सुबह अनियंत्रित हुई क्रेटा कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार युवक के अलावा ट्रक चालक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को जोया सीएचसी में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार डिडौली क्षेत्र के गांव सरकड़ा कमाल निवासी प्रदीप कुमार मुरादाबाद से जोया लौटा रहे थे। अचानक उनकी क्रेटा कार के सामने कोई जंगली जानवर आ गया, जिससे बचने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी साइड से गुजर रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में प्रदीप कुमार के अलावा ट्रक चालक बरेली निवासी जीशान गंभीर घायल हो गया। सूचना पर डिडौली पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को जोया सीएचसी में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन के मदद से कार...