हाजीपुर, अगस्त 30 -- लालगंज। गुरुवार की देर रात अनियंत्रित स्कार्पियो बिजली की पोल को तोड़ते हुए गड्ढे में जाकर गिरा। जिससे कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात पटना नंबर एक अनियंत्रित स्कार्पियो एबीएस कॉलेज के पास बिजली का पोल को तोड़ते हुए गड्ढे में जाकर गिरा। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर लालगंज थाना की पुलिस के उपस्थिति में उक्त स्कॉर्पियो को क्रेन के माध्यम से निकलवाया गया। वहीं बिजली के पोल तोड़े जाने के कारण लालगंज विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता जयवीर सिंह ने लालगंज थाना पर उक्त वाहन के वाहन स्वामी के विरुद्ध 65772 रुपए की क्षति होने के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...