समस्तीपुर, जनवरी 17 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के केशो नारायणपुर पंचायत के वार्ड 11 स्थित चौहान चौक पर भीषण सड़क हादसा हुआ। शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित स्कॉर्पियो एक शॉपिंग कांप्लेक्स में घुस गया जहां पहले से कई लोग मौजूद थे। इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए जिसमें चार की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी एवं पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घटना के बाबत लोगों ने बताया कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो संतुलन खोने के कारण परिसर में घुस गया जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं इसकी चपेट में आने से राजकुमार साह के पुत्र शिव साह, नंदलाल महतो की पत्नी रीता देवी, चुल्हाई चौधरी के पुत्र संजय कुमार, संजय चौधरी के पुत्र अमन कुमार समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इसमे...