आरा, जनवरी 25 -- -मुफस्सिल थाने के फोरलेन स्थित बीजेपी कार्यालय के पास रविवार को हादसा -पटना से गांव जाने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने दंपती को मार दी ठोकर -इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ दिया दम आरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भोजपुर में आरा-बक्सर फोरलेन पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित भाजपा कार्यालय के नजदीक रविवार की सुबह अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने बाइक सवार दंपती को ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृत महिला बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाई गांव निवासी रमाकांत सिंह की 40 वर्षीया पत्नी विमल देवी थी। हादसे में जख्मी उनके पति का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और कार को जब्त कर लिया। हालांकि चालक भागने में सफल रहा। परिजनों के अनुस...