बहराइच, अगस्त 26 -- ड्राइवर व एक अन्य ने कूद कर बचाई जान तेजवापुर, संवाददाता। सोमवार को देर रात्रि लगभग 10 बजे बौंडी- रमपुरवा चौकी संपर्क मार्ग पर बेहड़ा हनुमान दास पुरवा गांव के पास पुलिया के किनारे तालाब में एक मारुति वैन अनियंत्रित होकर लगभग 25 फुट पानी के गड्ढे में गिरकर डूब गई। चालक व गाड़ी में बैठे एक अन्य ने कूद कर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार वैन में सवार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हैदर सिसाई गांव निवासी चालक संजय यादव व सूरज यादव मार्केट में मेडिकल स्टोरों पर दवा सप्लाई करके वापस बहराइच मुख्यालय जा रहे थे। तभी बौन्डी रमपुरवा चौकी रोड पर हनुमान दास पुरवा व बेहड़ा के बीच में पुलिया के किनारे लगभग 25 फिट गहरे पानी के गड्ढे में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक संजय यादव व गाड़ी में बैठे एक अन्य ब्यक्ति सूरज यादव...