कुशीनगर, दिसम्बर 21 -- टेकुआटार, हिन्दुस्तान संवाद। टेकुआटार-सोहसा मार्ग स्थित खैरटवां मोड़ पर शनिवार की शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित बोलेरो दरवाजे पर बैठ कर बच्चे को खेला रहे बच्चे समेत मां व मौसी को रौंद दिया। इससे दरवाजे पर खेल रहे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें बोलेरो चालक व दंपति समेत कुल पांच लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी रामकोला पहुंचाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा क्षतिग्रस्त बोलेरो को कब्जे में ले लिया। बच्चे की मौत से दो परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। देवरिया जनपद के बरियारपुर था...