सीतापुर, अगस्त 29 -- तंबौर, संवाददाता। तंबौर क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान बाइक पर सवार महिला नीचे गिर गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई। इस घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। गांव बढ़ई डीह निवासी राजितराम अपनी पत्नी रामगुनी(30) के साथ गांव के ही रामेश्वर के साथ बाइक पर सवार होकर अपने चार माह का पुत्र देवांश की दवा लेने तम्बौर अस्पताल आ रहे थे। इस दौरान सेनापुर गांव के पास बाइक से महिला उछल गई इस दौरान रामगुनी अपने पुत्र को लेकर गिर गई। घायल अवस्था में परिजन महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तम्बौर आए। जहां चिकित्सक ने रामगुनी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजन लिखकर दिए है कि वह पोस्ट...