आजमगढ़, दिसम्बर 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर के पास गुरुवार की सुबह अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे बाइक सवार आरपीएफ जवान घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इस पर उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। 38 वर्षीय शंभूनाथ की आजमगढ़ रेलवे स्टशन पर तैनाती है। वे गुरुवार की सुबह बाइक से किसी काम जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर के पास पहुंचे थे। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पटल गई। जिससे शंभूनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें एंबुलेंस से मोहम्मदपुर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...