बलरामपुर, जून 10 -- हादसा सादुल्लाह नगर, संवाददाता। थाना रेहरा बाजार क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित बाइक पलटने एक किशोर की मौत हो गई वहीं बाइक पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सरायखास निवासी रईस ने बताया कि उनका नाती 15 वर्षीय इमरान बाइक से अपने 18 वर्षीय दोस्त अरमान के साथ मालिकडही लौट रहा था। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सादुल्लाह नगर-रेहराबाजार रोड के किनारे एक दीवार से टकरा गई थी, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई। दोनों को सादुल्लाह नगर पीएचसी पर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को रेफर कर दिया। दोनों का इलाज के लिए गोंडा ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने इमरान का मृत घोषित कर दिया। वहीं अरमान का इलाज लखनऊ में चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस सम्बनध में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने...