चक्रधरपुर, जनवरी 1 -- आनंदपुर, संवाददाता। जराइकेला थाना क्षेत्र के पारोडीह गांव के समीप बुधवार देर शाम एक सड़क हादसा में तीन युवक घायल हो गया। बताया जाता है कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान फुलवारी निवासी कार्तिक तिर्की (18), आनंदपुर थाना क्षेत्र के रुंघीकोचा गांव निवासी एरमीया कुजूर (19) और अनिल टोप्पो (20) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर फुलवारी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पारोडीह गांव के समीप तेज रफ्तार के कारण बाइक असंतुलित हो गई और खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और पुलिस म...