प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 17 -- गौरा। जौनपुर मछली शहर के चिकवन गांव निवासी 17 वर्षीय रौनक, 30 वर्षीय किरन और 28 वर्षीय शिव शंकर कृष्ण जन्माष्टमी पर रानीगंज में आयोजित कार्यक्रम से रविवार सुबह घर वापस जा रहे थे। फतनपुर थाना क्षेत्र के सेनापुर नहर के समीप अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्ड में पलट गई। इससे तीनों गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में भर्ती कराया गया। सूचना पर उनके परिजन भी पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...