बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- कोतवाली नगर क्षेत्र में दादरी गेट पुलिस चौकी की दीवार में अनियंत्रित रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आने से वहां बैठी वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के दौरान वहां अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। वहां खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। मंगलवार को कौशांबी डिपो की अनुबंधित बस बुलंदशहर से गाजियाबाद की ओर जा रही थी। जब वह सिकंदराबाद नगर में दादरी गेट पुलिस चौकी के पास पहुंची, तो बस अचानक अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी की दीवार में टकरा गई। जिससे वहां कॉस्मेटिक का सामान बेचने वाली गांव सलेमपुर कायस्थ की इंदिरा देवी (60 वर्ष) चपेट में आ गई और वहां मौजूद कई लोग भी बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शि...