छपरा, सितम्बर 18 -- भगवान बाजार थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक पर दर्दनाक हादसा मृतक खलासी रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगरटोला गांव का है रहने वाला छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के भगवान बाजार स्टेशन रोड चौक के समीप बुधवार को अनियंत्रित बस की चपेट में आकर अपनी ड्यूटी के लिए निकले एक खलासी की मौत हो गई । पहले जख्मी हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला गांव निवासी कृष्णा राय 55 वर्ष के रूप में हुई है। कृष्णा राय एक बस पर खलासी का काम करते थे और रोजाना की तरह बुधवार को भी ड्यूटी के लिए निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्टेशन रोड में बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान सीवान की ओर से आ रही बस को उन्होंने हाथ देकर रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ...