प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 17 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ से आम लाइकर महुली मंडी जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर विद्युत पोल तोड़ते हुए एक मकान में जा घुसी। बरामदे में सो रहे एक युवक सहित पिकअप सवार दो मजदूर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडवा चंद्रिका भेजा। पिकअप चालक फरार हो गया। लखनऊ से आम लादकर महुली मंडी जा रही पिकअप मंगलवार को भोर में करीब तीन बजे चिलबिला-अमेठी मार्ग पर अंतू थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार के समीप चालक को झपकी आने से असंतुलित हो गई। रफ्तार अधिक होने के चलते पिकअप सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल और लकड़ी की गुमटी तोड़ते हुए अमित कौशल के मकान में जा घुसी। मकान के बरामदे में सो रहे किराएदार 60 वर्षीय अयोध्या प्रसाद गुमटी में दब गए। तेज आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़े और गुमटी में दबे अ...