आगरा, जुलाई 11 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र में सहावर रोड पर गुरुवार की दोपहर बाद बाइक सवार दो भाइयों को पिकअप चालक ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवारों में से एक ने उपचार को ले जाते समय दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने चालक व पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है। पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक सोरों के मिलकिनियां गांव निवासी आकाश पुत्र राजाराम अपने रिश्ते के भाई नौ वर्षीय रितिक पुत्र ऋषिपाल के साथ गुरुवार की दोपहर बाद सोरों के सहावर रोड से गुजर रहा था, नगला बोहरे के समीप पहुंचने पर उसे सामने से आ रहे पिकअप वाहन के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुल...