नोएडा, दिसम्बर 25 -- रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र मे यमुना एक्सप्रेस वे पर जेवर से नोएडा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में परिचालक की मौत हो गई। जबकि चालक की हालत गंभीर है। घायल का जेवर के प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। रबूपुरा कोतवाली प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि गुरुवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो पॉइंट से 26 किलोमीटर की दूरी पर जेवर से नोएडा जाने वाली लेन पर एक तेज रफ्तार महिंद्रा पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में औरैया निवासी चालक अंकित व बादलपुर निवासी परिचालक योगेश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व यमुना एक्सप्रेस वे सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान परिचालक योगेश की म...