आगरा, अक्टूबर 4 -- अमापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमापुर-एटा मार्ग पर बनूपुरा पुलिया के निकट सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में 14 वर्षीय चांदनी पुत्री राजेश कुमार, 17 वर्षीय हंसमुखी पुत्री नरेश निवासीगण बारानगर अमांपुर, 22 वर्षीय सूरज निवासी सतरोई सहावर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चांदनी अपनी बुआ हंसमुखी और फूफा सूरज के साथ बारानगर से अमांपुर मेला देखने जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। घायलावस्था में सभी को अस्पताल लाया गया। जहां से चांदनी व हंसमुखी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। सूरज को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गय...