सिद्धार्थ, जनवरी 23 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के माली मैनहा में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार व अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मौके से फरार हो गया। मालीमैनहा निवासी शेषराम का 16 वर्षीय पुत्र शुभम गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए गांव के पास नदी किनारे स्थित बगीचे की ओर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि किशोर सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम ...