जौनपुर, अक्टूबर 5 -- जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के सिद्दीकपुर बाजार के पास शुक्रवार की देर रात बालू से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया। हादसे में चालक समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गए। रात करीब 11 बजे करंजाकला ब्लॉक के गेट के समीप जौनपुर से शाहगंज की ओर जा रहा ट्रक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया। शनिवार सुबह सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रक चालक सुरक्षित है और घटना के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...