पीलीभीत, जनवरी 15 -- पूरनपुर। अनियंत्रित गति से बुधवार को जा रहे ट्रक ने पूरनपुर खुटार हाईवे किनारे खड़े आधा दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया। हादसे मे दिव्यांग कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। उसके भाई और भतीजे सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जनपद पीलीभीत के थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव जोगाराजपुर के रहने वाले मो. बख्श और उनका छोटा भाई दिव्यांग मो. अजीम कपड़ा व्यापारी है। बुधवार को मो. बख्श और अजीम पूरनपुर से कपड़े खरीदकर बाइक से वापस घर जा रहे थे। खुटार हाइवे पर थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गढ़वाखेड़ा में दोनों भाई रुककर चंद्रशेखर पुत्र मुनेश के ठेले पर चाट खाने लगे। इस दौरान पूरनपुर की ओर से अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने मो. बख्श, मो. अ...