मोतिहारी, जुलाई 9 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। एनएच पर बलथरवा उर्दू स्कूल के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मारते हुए रेलिंग तोड़ चाय दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसमें बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान मुफ्फसिल गोढ़वा के राजमंगल साह के पुत्र अभिमन्यु प्रसाद के रूप में हुई। जिसे पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए मोतिहारी भेजा दिया। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया। बताया जाता है कि ट्रक कोटवा की तरफ से आ रही थी। तभी सड़क पार कर रहे दो तीन बच्चों को बचाने के प्रयास में चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक एक बाइक व एक स्कूटी से टकराते हुए रेलिंग तोड़ फुटपाथ पर चढ़ गई। जिससे एक चाय नाश्ता की दुकान को भी क्षति पहुंची। घटना में बाइक सवार का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं बाइक ट्रक में फंस गई। तत्काल मौके पर प...