मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेला फेज टू के गेट पर शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने बेटे के साथ साइकिल से जा रही मां को रौंद दिया। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बेटा बाल-बाल बच गया। महिला मुशहरी थाना क्षेत्र के प्रह्लादपुर निवासी अवोध शर्मा की 42 वर्षीय पत्नी समिता शर्मा थी। महिला अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ साइकिल से गांव से बाजार की ओर आ रही थी। इस दौरान बेला फेज टू की ओर से जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल को रौंद दिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। ट्रक में तोड़फोड़ की और आग लगाने की कोशिश की। इस कारण करीब दो घंटे तक बेला इलाके में सड़क जाम रहा। वहीं, इलाके में काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद बेला...