पीलीभीत, जनवरी 14 -- पीलीभीत। पूरनपुर में खुटार हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया। एक युवक की मौके पर मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद अपना तफरी मच गई। बुधवार को पूरनपुर की ओर से जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गढ़वाखेड़ा में सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। ट्रक की टक्कर से चाट का ठेला लगाए चंद्रशेखर पुत्र मुनेश कुमार निवासी गढ़वाखेड़ा, मोहम्मद बख्श, मोहम्मद अजीम निवासी जोगराजपुर सहित कई लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने मोहम्मद अजीम को मृत घोषित कर दिया। जानकारी लगते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। हादसे में मोहम्मद बख्श की टांग कट गई। मृतक मोहम्मद अजीम के भाई मोहम्मद ...