बस्ती, दिसम्बर 18 -- बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट में रामजानकी मार्ग पर कठौआ पुल के पास गन्ना लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। रास्ते में किसी राहगीर के नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया। सूचना पर चौकी प्रभारी गायघाट मौके पर पहुंचे और आवागमन को बहाल कराया। गन्ना क्रय केंद्र जिभियांव से चालक 250 क्विंटल गन्ना लादकर मुंडेरवा चीनी मिल के लिए निकला था। कठौआ पुल के पास चालक ने वाहल से अपना नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। हादसे में एक बिजली का खंभा भी टूटकर गिर गया। चौकी प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि ट्रक का अनियंत्रित होने की वजह से पलट गया। ट्रक चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आवागमन बहाल कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...