चतरा, दिसम्बर 27 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बांय मोड़ समीप खोटाही नदी पर बने पुल पर शनिवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। टंडवा के अमरपाली परियोजना से कोयला लेकर कटकमसांडी डिपो की ओर जा रहा एक कोलवाहन अनियंत्रित होकर पुल पर बने डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुल का डिवाइडर टूट गया और वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोलवाहन पलटने से बाल-बाल बच गया, जिससे चालक की जान सुरक्षित रही।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना शनिवार सुबह करीब चार बजे की है। बताया जाता है कि खोटाही पुल के पास पहुंचते ही चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन सीधे डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर के बाद कुछ देर के लिए पुल पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। सुबह होने पर स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त डिवाइडर ...