गंगापार, नवम्बर 8 -- शुक्रवार की देर रात करदहा गांव के सामने अनियंत्रित कार सड़क की पटरी पर बिजली के पोल से टकराती हुई खड्ड में चली गई। शनिवार को सुबह मार्निग वाक पर निकले लोगों ने मेजा थाने से लगभग एक किलो मीटर दूर मेजा भटौती कोहड़ार मार्ग पर करदहा गॉव के सामने हुई दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी तो थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। सीएचसी मेजा के डॉ बबलू सोनकर ने बताया कि शुक्रवार की रात नौ बजे के लगभग सिड़खिड़ी गॉव निवासी एक युवक किसी काम से कहीं गए हुए थे। जहॉ उनका वाहन बिगड़ गया। वाहन बिगड़ जाने पर उन्होंने अपने गॉव के एक मित्र को फोन कर बुला लिया। उनका मित्र कार लेकर उन्हें लेने पहुंच गया, लौटते समय गॉव से पहले अचानक मोड़ होने की वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे ऐसी घटना हो गई। वाहन पर मोहित शुक्ला सहित तीन लोग सवार थे। हल्की फुल्की चो...