सोनभद्र, जनवरी 21 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। घोरावल-बर्दिया मार्ग पर मंगलवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बर्दिया तालाब में जा गिरी। घटना की जानकारी चालक के अलावा किसी अन्य को नहीं थी, जिससे रातभर मामला अनजान रहा। बुधवार सुबह तालाब में डूबी कार का ऊपरी हिस्सा दिखाई देने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही शिवद्वार चौकी प्रभारी कवींद्र यादव मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में इंस्पेक्टर विनोद यादव भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। कार में किसी के फंसे होने की आशंका को देखते हुए एंबुलेंस और दमकल विभाग को भी बुलाया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर के सहारे तालाब से बाहर निकलवाया। जांच में कार के भीतर कोई सवार नहीं मिला, जिसके बाद राहत की सांस ली गई। ...