रामगढ़, जनवरी 26 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी नईसराय सड़क में रविवार को शाम में लगभग साढ़े 5 बजे बसरिया मैदान के पास अनियंत्रित कार के धक्का से दो बाइक पर सवार चार युवक घायल हो गए। इसके बाद गिद्दी अस्पताल में घायल युवको का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया। घायलों में रवि सिंह, संदीप कुमार, अजय सिंह और लक्ष्मण सभी गिद्दी निवासी शामिल हैं। जिसमें रवि सिंह, संदीप कुमार, अजय सिंह को अधिक चोट लगी है। कॉलोनी के लोगों ने बताया गिद्दी निवासी युवक रवि सिंह, संदीप कुमार, अजय सिंह और लक्ष्मण दो बाइक में सवार होकर बसरिया की ओर से गिद्दी लौट रहे थे। इसी क्रम में गिद्दी की ओर से तेज गति से जा रही जेएच01ए एक्स 3273 नंबर की कार ने दोनो बाइक को धक्का मारते हुए पलट गई। जिसमें उक्त बाइक सवार युवक घायल हो गए। जबकि कार में सवार ...