अयोध्या, जनवरी 11 -- मवई,संवाददाता। पटरंगा थाना क्षेत्र के मियां पुरवा अंडरपास पर शनिवार देर शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 पर अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और अंडर पास के नीचे से गुजर रही बाइक सवार चाचा-भतीजे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली भेजा,जहां चिकित्सकों ने चाचा को मृत घोषित कर दिया,जबकि भतीजे की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान 26 वर्षीय अमर यादव पुत्र रामसूरत निवासी ग्राम बरौली थाना मवई के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम मोहित यादव पुत्र रमेश यादव बताया गया है। पुलिस के अनुसार ...